[email protected] +91 8795780000
इस दौर में हमीं से रोशन है मशाल-ए-आज़ादी,
हम सिपाही अखिलेश के, हम हैं समाजवादी !!
Image of  श्री  अरमान  खान

श्री अरमान खान

(विधायक, समाजवादी पार्टी, लखनऊ पश्चिम)

आपके अरमान

आप सभी को ‘सबके अरमान’ का प्यार भरा सलाम और नमस्ते!

‘सबके अरमान’ की ऐतिहासिक विजय के लिए लखनऊ पश्चिम विधानसभा के सर्वधर्म, सर्वसमाज, सर्ववर्ग के लोगों का हार्दिक धन्यवाद और दिल की गहराइयों से बहुत बहुत शुक्रिया...... इस विजय के सूत्रधार रहे समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारीगण, हर बड़े-छोटे कार्यकर्ता का भी बहुत बहुत आभार...... इस विजय को हासिल करने में अपना खून-पसीना बहाने वाले समस्त गैर राजनीतिक साथियों, दोस्तों, बड़े-छोटे भाइयों का भी दिल से शुक्रिया...... उन अन्य राजनीतिक दलों के साथियों और समर्थकों का भी बहुत बहुत धन्यवाद, जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर जनहित में हम सबका साथ दिया..... ये विजय दरअसल सबकी विजय है और इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि नफरतों के घनघोर अंधेरे में भी यहां हिन्दू-मुस्लिम, सिक्ख-ईसाई सबने मिलकर एकता, भाईचारे, सौहार्द के चराग जलाये और पूरे प्रदेश को 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश दिया और मुहब्बत की खुशबू से पूरा प्रदेश महकाया!

आप सबने जो प्यार दिया, उसे हमेशा याद और दिल में संजो कर रखेंगे..... हमारी यही कोशिश होगी आप सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतरें, आपकी उम्मीदों को पूरा करें और लखनऊ पश्चिम के विकास और आम आदमी के ख्वाबों को सच करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करें...... हम समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं और साथियों से भी अपील करते हैं कि सब अपने-अपने क्षेत्र की जनता के संपर्क में रहें, उनके सुख-दुःख के सहभागी बनें और उनका विश्वास और मजबूत करने का काम करें!

अधिक पढ़ें

समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी भारत का एक प्रमुख राजनैतिक दल है। यह भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। यह ४ अक्टूबर १९९२ को स्थापित किया गया था। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वर्तमान में इस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वर्तमान में इस दल के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रोफेसर रामगोपाल यादव है

समाजवादी पार्टी राममनोहर लोहिया और चौधरी चरण सिंह के आदर्शो में चलने में विश्वास रखती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता मुलायम सिंह भारत सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके हैं और राष्ट्रीय राजनीति के सबसे बड़े समाजवादी नेता है जिनका सम्मान सभी अन्य पार्टी के नेता करते हैं।

समाजवादी पार्टी की विचारधारा समाजवादी है। समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है।

हम तक पहुंचे

ज़ोन 1 : कैंपबेल रोड कार्यालय

मानस हॉस्पिटल के पास, कैम्पबेल रोड, लखनऊ नऊ

फोन नं : 0522-4966777

ज़ोन 2 : राजाजीपुरम कार्यालय

इ-1798 , मॉडर्न बेकरी के पास, राजाजीपुरम, लखनऊखनऊ

फोन नं : 0522-4575222

ज़ोन 3 : अकबरी गेट कार्यालय

अब्दुल अजीज रोड, अकबरी गेट, (इरफानिया मदरसे के सामने), लखनऊ

फोन नं : 0522-4950786