[email protected] +91 8795780000

सबके अरमान

सबके अरमान का जन्म 1972 में लखनऊ के एक साधारण मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ। सबके अरमान की प्राथमिक शिक्षा लखनऊ में हुई और लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। एक साधारण परिवार से होने के कारण सबके अरमान का जीवन शुरू से कठिन संघर्षों में रहा और बचपन से ही अपने पिता के कार्यों में साथ देकर परिवार की जिम्मेदारी सँभालने का कार्य किया। इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही सबके अरमान ने पिता के कार्यों में हाथ बंटाने के साथ-साथ निजी क्षेत्र में नौकरी करके परिवार के भरण पोषण में सहयोग किया। सन 1992 में अपने पिता की प्रेरणा और सहयोग से सेवा क्षेत्र में छोटा सा व्यापार शुरू किया और वर्षों दिन रात मेहनत करके इस व्यापार को आगे ऊंचाइयों पर पहुँचाने के लिए संघर्ष किया और सफलता प्राप्त की।

सफलता के आयाम गढ़ने के बाद सबके अरमान को अल्लाह/ ईश्वर ने समाज की सेवा करने का अवसर दिया, जिसे निःस्वार्थ भाव से निभाने का पूरा प्रयास किया गया। बचपन से ही सर्वधर्म और सर्वसमाज की संस्कृति के बीच पले -बढे सबके अरमान ने ‘सर्वधर्म समभाव’ की संस्कृति को ही अपनाया और सर्वधर्म के जरूरतमंद लोगो की अपनी क्षमता अनुसार सदैव सहायता की और विभिन्न अवसरों पर तन-मन-धन से सबको सहयोग भी किया। सबके अरमान ने सदैव इंसानियत को सर्वोपरि रखते हुए सर्वसमाज के हित और भलाई के लिए कार्य किया और अल्लाह/ ईश्वर की कृपा से अभी भी निरंतर कर रहे हैं।

उद्देश्य

सबके अरमान की जीवन यात्रा बचपन से लेकर अब तक बहुत कठिन संघर्षों से भरी रही है और उन्होंने हर दुःख दर्द का स्वयं अनुभव किया है। अपने पिता के संघर्षों, जीवन की कठिनाइयों को, परेशानियों को, उलझनों को, जीने के संघर्ष को, सबके अरमान ने बहुत करीब से देखा है और ज़िन्दगी के इसी तजुर्बे ने सबके अरमान को जीने का मक़सद दिया।

सच कहा जाये तो सबके अरमान का मक़सद/ उद्देश्य निस्वार्थ भाव से सर्वधर्म, सर्वसमाज की हमेशा सेवा करना है और अल्लाह/ ईश्वर ने उन्हें जो भी शक्ति और सामर्थ्य दिया है, उसका इस्तेमाल जरूरतमंदों/ निःसहाय/ गरीबों/ मज़लूमों के जीवन में खुशियां भरने के लिए करना है, ताकि अल्लाह/ ईश्वर भी इन कार्यों से खुश हो और आत्मिक शांति, पुण्य/सवाब की प्राप्ति हो सके।

सबके अरमान का मानना भी यहीं है कि ‘आप जो देंगे, वहीँ आपके पास पलट कर वापस आयेगा’ इसलिए सबके बीच खुशियां और प्रेम बाँटना ही सबके अरमान का उद्देश्य है।

आप सब भी दुआ और प्रार्थना करे कि सबके अरमान की ज़िन्दगी का ये मक़सद, ये उद्देश्य ताज़िन्दगी बना रहे, आमीन !

राजनीतिक यात्रा

नौजवानी के दिनों में जीवन संघर्ष और समाजसेवा करने के साथ-साथ ‘सबके अरमान’ का झुकाव राजनीति की ओर हुआ और सन 1999 में उनका जुड़ाव ‘समाजवादी पार्टी से हुआ। कुछ समय राजनीति में रहने के बाद सबके अरमान को ये समझ आया कि ‘भूखे पेट से नारे नहीं लगते है’ और पहले स्वयं और परिवार की स्थिति मजबूत करनी होगी तो राजनीति से मोहभंग हो गया और अपना पूरा ध्यान व्यापार एवं समाजसेवा पर लगा दिया परन्तु अपरोक्ष रूप से राजनीति से जुड़ाव बना रहा।

बुजुर्गों की कहावत है कि जिस रास्ते पर अल्लाह/ ईश्वर ले जाना चाहता है, वो ठीक वैसा ही संयोग बना देता है तो उसी संयोग के अनुसार सबके अरमान के कार्यों से प्रभावित होकर सन 2014 में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से लखनऊ पश्चिम विधानसभा से विधानसभा चुनाव-2017 लड़ने का प्रस्ताव मिला। समाजसेवा के कार्यों को और शक्ति प्रदान के लिए इस प्रस्ताव को स्वीकार किया गया।

हालाँकि BSP के लिहाज से लखनऊ पश्चिम विधानसभा एक बंज़र ज़मीन की तरह थी क्यूंकि यहाँ से उसका कोई प्रत्याशी कभी नहीं जीता था और जनता का विश्वास प्राप्त नहीं कर सका था। सबके अरमान ने ये सत्य जानते- समझते हुए भी इस चुनौती को स्वीकार किया और सद्कर्मों के माध्यम से जनता का दिल जीतने का लक्ष्य लेकर लगातार तीन वर्षों तक लखनऊ पश्चिम विधानसभा के गली- कूचों में जाकर सर्वसमाज के बीच जाकर परिश्रम किया, सबकी निस्वार्थ सेवा की, व्यक्तिगत संसाधनों से विकास कार्य किये और गरीबों, मज़लूमों,आम आदमी के लिए कार्य किया।

सन 2017 के विधानसभा चुनाव में हालाँकि सबके अरमान चुनाव तो नहीं जीत सके लेकिन सबके दिलों को जीतने में लगभग सफल रहे। इस चुनाव में सबके अरमान ने 36,247 वोट प्राप्त किये जोकि पूरे लखनऊ नगर में बहुजन समाज पार्टी के किसी भी उम्मीदवार द्वारा सर्वाधिक मत पाने का रिकॉर्ड था। बहुजन समाज पार्टी के गठन से लेकर अब तक लखनऊ नगर की किसी भी विधानसभा के BSP प्रत्याशी ने जनता से इतने वोट नहीं पाये थे।

सन 2017 के चुनाव में विजय न मिलने के बाद भी सबके अरमान निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में जुटे रहे और लखनऊ पश्चिम विधानसभा वासियों के दुःख दर्द में काम आते रहे। कोरोना काल जैसी बड़ी विपत्ति काल में भी सबके अरमान ने लखनऊ पश्चिम विधानसभा वासियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा किया और जनता में निःशुल्क राशन और दवाइयों का वितरण किया, कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा आरम्भ की, लावारिस मृतकों का निःशुल्क दाह-संस्कार व्यवस्था की, निःशुल्क ऑक्सीजन सिलिंडर्स उपलब्ध कराये, निःशुल्क मेडिकल कैम्पों का आयोजन कर इलाज आदि उपलब्ध कराया।

सन 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी का आशीर्वाद मिलने के बाद समाजवादी पार्टी से पुनः सक्रिय रूप से जुड़ाव हुआ और कार्य करने का अवसर मिला। इसके पश्चात समाजवादी पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रमुखता से भागीदारी होती रही और साथ में लखनऊ पश्चिम विधानसभा के सम्मानित नागरिकों की सेवा का कार्य चलता रहा।

सन 2022 में उत्तर प्रदेश के आम विधानसभा चुनाव में माननीय अखिलेश यादव जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हुआ और अल्लाह/ ईश्वर की कृपा से, अपने माता-पिता की दुआओं से और लखनऊ पश्चिम विधानसभा वासियों के प्रेम के फलस्वरूप, अपनी प्रिय विधानसभा लखनऊ पश्चिम से ही समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनने का अवसर मिला। सर्वधर्म, सर्वसमाज के नागरिकों के प्रेम-स्नेह और आशीर्वाद से इस चुनाव में अपेक्षित माहौल न होने के बावजूद सबके अरमान ने लगभग 1,25,000 रिकॉर्ड वोट पाकर जीत दर्ज की। सबके अरमान समाजवादी पार्टी के लखनऊ के इतिहास में पश्चिम विधानसभा के ही नहीं अपितु लखनऊ जिला और नगर से समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों से ज्यादा मत पाकर अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले प्रत्याशी रहे।

यही नहीं, 2022 के इस विधानसभा चुनाव में ‘सबके अरमान’ लखनऊ मंडल (लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव जिले) से चुन कर जाने वाले एकमात्र मुस्लिम विधायक बने। इससे ज्यादा विशेष बात ये भी है कि विधायक बनने के 2 वर्ष बाद हुए 2024 के आम लोकसभा चुनावों में भी ‘सबके अरमान’ ने लखनऊ लोकसभा-35 में ऐतिहासिक रूप से पहली बार लखनऊ पश्चिम विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी को विजय दिलाई और 2022 के चुनावों से ज्यादा वोट पाकर जनता में अपनी ठोस लोकप्रियता का परिचय दिया।

हालाँकि विरोधियों और विपक्षियों ने काफी प्रयास किये परन्तु गंगा-जमुनी तहज़ीब की खुशबू से भरी लखनऊ पश्चिम विधानसभा ने सबके कुत्सित इरादों को नाक़ाम करके सबके अरमान को विजयी बनाया, जिसके लिए सबके अरमान जीवन की आखिरी साँस तक लखनऊ पश्चिम विधानसभा के ऋणी रहेंगे।

ईश्वर और लखनऊ पश्चिम विधानसभा के नागरिकों ने जो जिम्मेदारी सबके अरमान के कांधों पर डाली है, उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाने का प्रयास चल रहा है एवं बिना किसी भेदभाव और अंतर के सर्वधर्म, सर्वसमाज के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है क्यूंकि सबके अरमान ‘सबके’ विधायक हैं और ‘सबके’ विधायक हमेशा रहेंगे।

सन्देश

आप सभी को ‘सबके अरमान’ का प्यार भरा सलाम और नमस्ते!

‘सबके अरमान’ की ऐतिहासिक विजय के लिए लखनऊ पश्चिम विधानसभा के सर्वधर्म, सर्वसमाज, सर्ववर्ग के लोगों का हार्दिक धन्यवाद और दिल की गहराइयों से बहुत बहुत शुक्रिया…… इस विजय के सूत्रधार रहे समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारीगण, हर बड़े-छोटे कार्यकर्ता का भी बहुत बहुत आभार……इस विजय को हासिल करने में अपना खून-पसीना बहाने वाले समस्त गैर राजनीतिक साथियों, दोस्तों, बड़े-छोटे भाइयों का भी दिल से शुक्रिया……उन अन्य राजनीतिक दलों के साथियों और समर्थकों का भी बहुत बहुत धन्यवाद, जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर जनहित में हम सबका साथ दिया….. ये विजय दरअसल सबकी विजय है और इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि नफरतों के घनघोर अंधेरे में भी यहां हिन्दू-मुस्लिम, सिक्ख-ईसाई सबने मिलकर एकता, भाईचारे, सौहार्द के चराग जलाये और पूरे प्रदेश को ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश दिया और मुहब्बत की खुशबू से पूरा प्रदेश महकाया!

आप सबने जो प्यार दिया, उसे हमेशा याद और दिल में संजो कर रखेंगे…..हमारी यही कोशिश होगी आप सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतरें, आपकी उम्मीदों को पूरा करें और लखनऊ पश्चिम के विकास और आम आदमी के ख्वाबों को सच करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करें…… हम समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं और साथियों से भी अपील करते हैं कि सब अपने-अपने क्षेत्र की जनता के संपर्क में रहें, उनके सुख-दुःख के सहभागी बनें और उनका विश्वास और मजबूत करने का काम करें!

हमारा सन्देश ये भी है कि जिन लोगों ने हमें वोट किया, हमें उनके लिए भी कार्य करना है और जिन्होनें वोट नहीं दिया उनके लिए भी….. दलों की जीत-हार से कोई फर्क नहीं पड़ता….. हम लखनऊ पश्चिम में रहने वाले हर व्यक्ति के विधायक हैं और हरेक से विनम्र अपील करते हैं कि आप चाहे किसी भी समाज के हों, किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े रहे हों, किसी को भी वोट दिया हो, आप अपनी या क्षेत्र की कोई भी समस्या/ परेशानी लेकर हमारे पास बिना किसी संकोच के आ सकते हैं, आपका ह्रदय से स्वागत है और आपकी समस्या सुनी भी जायेगी और तुरंत समाधान भी किया जायेगा, आप विश्वास रखें!

आपमें से कोई लखनऊ की किसी अन्य विधानसभा का भी रहने वाला हो और उसके साथ किसी प्रकार का अन्याय हो रहा हो या कोई अन्य परेशानी हो तो वो भी सहायता के लिए निस्संकोच आ सकता है….. हम लोग अभी विपक्ष में सही लेकिन आप सबके जनाधिकार, न्याय और हित के लिए, पश्चिम के सुनहरे भविष्य के लिए सड़क पर भी संघर्ष करेंगे और सदन में भी!