श्री मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गाँव में मूर्ति देवी व सुघर सिंह यादव के किसान परिवार में हुआ। श्री मुलायम सिंह यादव अपने पाँच भाई-बहनों में रतनसिंह यादव से छोटे व अभयराम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, राजपाल सिंह और कमला देवी से बड़े हैं। प्रोफेसर रामगोपाल यादव इनके चचेरे भाई हैं। पिता सुघर सिंह उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे किन्तु पहलवानी में अपने राजनीतिक गुरु चौधरी नत्थूसिंह को मैनपुरी में आयोजित एक कुश्ती-प्रतियोगिता में प्रभावित करने के पशचात उन्होंने नत्थूसिंह के परम्परागत विधान सभा क्षेत्र जसवन्त नगर से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया।
राजनीति में आने से पूर्व श्री मुलायम सिंह यादव आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर (एम०ए०) और बी० टी० करने के उपरान्त इन्टर कालेज में प्रवक्ता नियुक्त हुए और सक्रिय राजनीति में रहते हुए नौकरी से त्यागपत्र दे दिया।
वह पहली बार 1967 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए विधायक चुने गए। 1975 में आपातकाल के दौरान वह जेल में भी रहे। भारत के महान नेता श्री राम मनोहर लोहिया के समाजवादी सिद्धांतों पर चलते हुए श्री मुलायम सिंह यादव ने अक्टूबर, 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया। अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारत की उभरती भूमिका पर अपनी स्पष्ट सोच और नेतृत्व के महान गुणों के चलते नेताजी को 1996 में देश का रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया।
दुर्दिष्टा नेताजी ने तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को सुशोभित किया। अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में नेताजी ने पिछड़े और गरीब वर्गों का ख़ास ध्यान रखा। उन्होंने ऐसी नीतियां बनाईं, जिससे उपेक्षित वर्ग के लोग भी आगे बढ़ सकें और समाज का हर तबका खुशहाल हो। नेताजी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी गांवों और कस्बों में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए एक अहम मंच बनी। नेताजी के कुशल नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने समाज के दलित और उपेक्षित वर्ग की तरक्की के लिए सदैव काम किया।
श्री मुलायम सिंह यादव जी का काफ़ी लंबी बीमारी के कारण 10 अक्टूबर 2022 को मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में निधन हो गया
श्री अखिलेश यादव
(राष्ट्रीय अध्यक्ष-समाजवादी पार्टी)
1 जुलाई 1973 को श्री मुलायम सिंह यादव और श्रीमती मालती देवी के यहाँ सैफई में जन्मे, अखिलेश यादव ने राजस्थान के धौलपुर सैन्य स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। फिर उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैसूर और यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से सिविल इन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग में क्रमशः अपनी स्नातक और मास्टर डिग्री प्राप्त की।
अखिलेश यादव ने 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के 20 वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने 15 मार्च 2012 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आधिकारिक ज़िम्मेदारियाँ निभाईं और 38 साल के इस पद पर रहने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। उन्होंने 2000 में कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीतकर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की।
2000: 13 वीं लोकसभा के लिए उपचुनाव में सांसद निर्वाचित, लोकसभा की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व सार्वजनिक वितरण कमेटी के सदस्य
2000-01: आचार समिति के सदस्य
2002-04: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व वन एवं पर्यावरण कमेटी के सदस्य
2004-09: 14 वीं लोकसभा के सदस्य निर्वाचित, प्राक्कलन समिति के सदस्य, शहरी विकास कमेटी के सदस्य, सांसदों के लिए कम्प्यूटर का प्रावधान करने वाली कमेटी के सदस्य लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों और पार्टियों के आॅफिस
5 अगस्त 2007: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व वन एवं पर्यावरण कमेटी के सदस्य
2009: 15वीं लोकसभा के सदस्य निर्वाचित
2009-12: सदस्य विज्ञान एवं तकनीकी, पर्यावरण एवं वन 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला के जांच वाली जेपीसी के सदस्य
10th मार्च 2012: समाजवादी पार्टी विधायक दल के नेता निर्वाचित
15th मार्च 2012: मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
पत्नी – श्रीमती डिंपल यादव ( सांसद, मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र)
बच्चे – अर्जुन (पुत्र), अदिति (पुत्री ), टीना (पुत्री)
समाजवादी पार्टी एक ऐसा समाज बनाने में विश्वास करती है जहां समानता के सिद्धांत पर काम हो। पार्टी का दृष्टिकोण धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक है। समाजवादी पार्टी समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में लगातार काम करने में विश्वास करती है और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ी है।
स्व. श्री राम मनोहर लोहिया * स्व. श्री जनेश्वर मिश्र * स्व. श्री रामशरण दास * स्व. श्री बेनी प्रसाद वर्मा * स्व. श्री भगवती सिंह
लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे * समाजवादी पेंशन योजना * 1090 यूमेन पॉवर लाइन * डायल 100 *102/108 एम्बुलेंस सेवा * मेट्रो रेल परियोजना * लैपटॉप वितरण *कन्या विद्याधन योजना * आईटी सिटी स्थापना * रिकॉर्ड पौधारोपण * गोमती रिवर फ्रंट परियोजना * वरुणा कॉरिडोर योजना * लायन सफारी * किसानों की क़र्ज़ माफ़ी * मुफ्त सिचाई/ मुफ्त दवाई * मेडिकल कॉलेज की स्थापना * मेदान्ता हॉस्पिटल *इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम * लोहिया ग्रामीण बस सेवा|